राम मंदिर : राम मंदिर निर्माण के लिए बढ़ाए गए 500 मजदूर, अब 24 घंटे चलेगा निर्माण कार्य

राम मंदिर : राम मंदिर निर्माण के लिए बढ़ाए गए 500 मजदूर, अब 24 घंटे चलेगा निर्माण कार्य

राम मंदिर निर्माण के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब चार हजार मजदूर तीन शिफ्टों में लगातार काम करेंगे। भूतल तैयार हो चुका है।


Ram mandir 



राममंदिर निर्माण की गति बढ़ा दी गई है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट 15 जनवरी तक अधिक से अधिक व्यवस्थाएं पूरी करने में जुटा है। इसी को देखते हुए 500 मजदूर निर्माण कार्य में और लगाए गए हैं। अभी तक 3500 मजदूर मंदिर निर्माण में जुटे थे। अब इनकी संख्या चार हजार कर दी गई है। अभी तक दो शिफ्ट में मजदूरों की आठ-आठ घंटे ड्यूटी लगाई जाती थी। अब तीन शिफ्ट में यानी 24 घंटे निर्माण कार्य चल रहा है।



राममंदिर का भूतल बनकर तैयार हो चुका है। इसकी फिनिशिंग जोरों पर चल रही है। भूतल में फर्श बिछाने का काम पूरा होने को है। भूतल के स्तंभों में मूर्तियां उकेरे जाने का काम भी 15 जनवरी तक पूरा किया जाना है। मंदिर के गर्भगृह में बने तीन फीट ऊंचे व आठ फीट लंबे सिंहासन को स्वर्णजड़ित किए जाने का भी काम शुरू हो गया है। सिंहासन पर तांबे की चादर चढ़ाई जा रही है। तांबे पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी।


मंदिर का मुख्यद्वार और गर्भगृह का सिंहासन सोने से मंडित होगा। दिल्ली की एक ज्वेलर्स कंपनी यह काम कर रही है। रामलला के सिंहासन को स्वर्णमंडित करने का काम 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ़ अनिल मिश्र ने बताया कि 15 जनवरी तक मंदिर का अधिक से अधिक काम पूरा करने की योजना है।



प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा पहला भजन रिलीज, टेंट से उठकर भवन में जा रहे श्रीराम के स्वागत पर है आधारित

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के संघर्ष से जुड़े कई गीत व भजन पहले से ही अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। लेकिन मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद का कोई भजन अब तक नहीं आया था। रामभक्त इसका काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में इस भजन के रिलीज होने से भक्तों में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। 

भजन के बोल

मिट्टी से चौका लीपो तुम, वंदनवार सजाओ
भांति-भांति के व्यंजन रखकर, प्रभु को भोग लगाओ
मुग्ध मगन हो नृत्य करो तुम, छोड़ के सारे काम
भवन में आए हैं श्रीराम, अवध में आए हैं श्रीराम।

अखियां जो वर्षों से प्यासी, उसकी प्यास बुझाओ
केवट ने जैसे पग धोए, नैनन जल बरसाओ
भवसागर को पार करो तुम लेकर उनका नाम
भवन में आए हैं श्रीराम, अवध में आए हैं श्रीराम

द्वार पे रंगोली सजाकर, उसपर दीप जलाओ
पीढ़े पर बिठाकर प्रभु को, खुद सबरी बन जाओ
तीन लोक में सबसे सुंदर रामलला का धाम
भवन में आए हैं श्रीराम, अवध में आए हैं श्रीराम

सरयू जी के पावन जल में पुष्प लिए नर-नारी हैं
साधु राजा खड़े हैं, स्वागत की तैयारी है
रामलला की चरण धूल का नहीं है कोई दाम
भवन में आए हैं श्रीराम, अवध में आए हैं श्रीराम




ऐसे ही  Viral  जानकारी के लिए हमारे साथ टाइम ताज़ा ब्लॉग्सहोत से जुड़े रहे ! हमारे सोसल मीडिया से भी जुड़े | 
 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने