OPPO स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने यूजर के लिए पेश कर रही है एक और तगड़ा स्मार्टफोन OPPO Reno12 5G को इस समय OPPO लगातार एक से बढ़कर एक स्मार्टफ़ोन को लॉन्च कर रहा है OPPO का स्मार्टफोन Gameing स्मार्टफोन के लिए काफी दीवाने है तो बने रहे इस आर्टिकल में आज आपको OPPO Reno12 5G स्मार्टफोन के बारे में हर जानकारी मिलने वाले है जिसमे हमे 50MP + 8MP + 50MP का कैमरा और 50MP Front Camera , 17.02 cm (6.7 inch) Full HD+ डिस्प्ले , Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर मिलेगा |
OPPO Reno 12 Pro 5G |
♦ OPPO Reno 12 Pro 5G Specifications :
OPPO Reno12 5G के साथ लांच होने वाले इस स्मार्टफोन में कई सारी खुबिया है ऐसे में अगर साल के starting में कई फ़ोन खरीदने का सोच रहे है , तो एक बार OPPO Reno12 5G Specifications और Price जरूर देखे | क्योकि न केवल इसमें 50 Mp + कैमरा मिल रहा है , बल्कि इसमें Dimensity 7300 Energy पॉवरफुल प्रोसेसर और 5G जैसे कई और इस फोन में AI भी है जो Samsung के Samsung Galaxy S23 को टक्कर सकता है | इसके AI फीचर्स मिल रहे है , जो नीचे में दिया है |
♦ OPPO Reno 12 Pro 5G Display :
OPPO Reno 12 Pro 5G Display |
♦ OPPO Reno12 5G Camera :
OPPO Reno12 5G कैमरा 50MP का है जिसमें f/1.8 अपर्चर है और 79° FOV है, जो कि अच्छी रूप से दिन और रात में तस्वीरें लेने के लिए सामर्थ्यपूर्ण है। इसके साथ एक उल्ट्रा-वाइड एंगल 8MP का है जिसमें f/2.2 अपर्चर और 112° FOV है, जो बड़े पैनोरामिक दृश्यों को कैप्चर करने के लिए उपयुक्त है। इसके अलावा, एक मैक्रो लेंस 2MP का है जिसमें f/2.4 अपर्चर और 89° FOV है, सेल्फी कैमरा की बात करें तो, यहाँ 32MP का है जिसमें f/2.0 अपर्चर और 90° FOV है, जो कि स्पष्ट और विस्तृत सेल्फी लेने के लिए उपयुक्त है।
OPPO Reno12 5G के पास कई शूटिंग मोड्स हैं, जैसे कि प्रो, वीडियो, फोटो, पोर्ट्रेट, नाइट, एक्स्ट्रा HD, पैनो, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, ड्यूल-व्यू वीडियो, स्टिकर, डॉक स्कैनर, और Google Lens। इन मोड्स से आपको अपने क्रिएटिव और व्यक्तिगत दृश्यों को बेहतरीन तरीके से कैप्चर करने का सुअवसर मिलता है।
♦ OPPO Reno12 5G Ram & Storage :
इस उपकरण में 8GB RAM और 256GB ROM है, जो LPDDR4X@2133MHz तकनीक का समर्थन करते हैं और UFS 3.1 स्टैंडर्ड के अनुसार डिजाइन किए गए हैं। इसमें स्टोरेज कार्ड के रूप में SD 3.0 और USB OTG समर्थन भी है, इंटरनल स्टोरेज का उपयोग सॉफ़्टवेयर द्वारा किया गया होने के कारण वास्तविक उपलब्ध स्टोरेज छोटा भी हो सकता है।
OPPO Reno 12 Pro 5G |
♦ OPPO Reno12 5G Bettary :
इस डिवाइस में 4880mAh (रेटेड) और 5000mAh (टिपिकल) की बैटरी है, जो आपके उपकरण को लंबे समय तक चलने की क्षमता प्रदान करती है। इसकी बैटरी क्षमता 19.09Wh (रेटेड) और 19.55Wh (टिपिकल) है। फास्ट चार्जिंग के लिए, यह डिवाइस SUPERVOOC™ 2.0, SUPERVOOC™, VOOC 3.0, और PD2.0 (9V, 1.5A) प्रोटोकॉल का समर्थन करता है। ये चार्जिंग प्रोटोकॉल आपको तेजी से और सुरक्षित तरीके से बैटरी को चार्ज करने की सुविधा देते हैं।
♦ OPPO Reno12 5G Price in India :
साल के starting में एक ऐसा फ़ोन लांच हो रहा है , जिसमे 50 MP + कैमरा , 5000 MAH बेटरी और साथ में 120 Hz का डिस्प्ले रेफ्रेच रेट , जो की इसको बनता है पॉवरफुल कैमरा और गेमिंग फ़ोन के साथ OPPO अपने कस्टमर को साल के अंत में बड़ा ऑफर दे रहा है यह फ़ोन इंडिया में केवल Rs. 36,999 में 25th July को लांच होने वाला है |
OPPO Reno 12 Pro 5G |
ऐसे ही Technology से जुडी हुए जानकारी के लिए हमारे साथ टाइम ताज़ा ब्लॉग्सहोत से जुड़े रहे ! हमारे सोसल मीडिया से भी जुड़े और Follow करे |